India ने UN में एक बड़ा बयान दिया और मजबूती से Palestine के साथ खड़ा नज़र आया. इज़रायल और फिलिस्तीन युद्ध (Israel Palestine War) को रोकने और शांति बहाल करने की हमेशा से भारत ने वकालत की. अब भारत ने सयुंक्त राष्ट्र (United Nations) में फिलिस्तीन एक राष्ट्र के तौर पर UN की पूर्ण सदस्यता देने की वकालत की.