पेट्रोल और डीजल की रोज बढ़ती कीमतों का असर आम आदमी पर पड़ना शुरू हो गया है. मुंबई में वर्ली के एक पेट्रोल पंप कर्मचारी ने बताया कि बढ़ती कीमतों की वजह से कारों की संख्या पहले से कम हुई है. जबकि मोटरसाइकिल और स्कूटर वाले हमेशा की तरह आ रहे हैं. वहीं बढ़ती कीमतों से लोग परेशान जरूर हैं, लेकिन कहते हैं कि वो भी क्या करें, अब इसी में जीना है. एक कार चालक ने राज्य सरकार को वैट कम करने की सलाह दी.