लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अंतरिम बजट में मोदी सरकार ने अपना बड़ा सियासी दांव खेल दिया है. मोदी सरकार ने आयकर की सीमा 5 लाख तक बढ़ाकर मध्यमवर्ग और नौकरी-पेशा वाले युवा को साधने की कोशिश की है. पांच हेक्टेयर जमीन वाले किसानों को छह हजार रुपये सालाना मिलेंगे. इस मुद्दे पर पूर्व कृषि मंत्री सोमपाल शास्त्री सहित अन्य विशेषज्ञों से एनडीटीवी ने चर्चा की.