किसान आंदोलन का आज 14वां दिन है. केंद्र सरकार की ओर से किसानों को जो प्रस्ताव भेजा जाएगा, उसपर आज सिंघु बॉर्डर पर किसानों की बैठक होगी. इस मीटिंग में किसान आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कल किसानों के साथ बैठक की थी. किसानों ने बताया कि अमित शाह ने कृषि कानूनों में संशोधन की बात तो कही लेकिन कानून वापस लेने की बात पर सहमति नहीं जताई.