केरल में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा थी लेकिन अब महाराष्ट्र में इस वायरस से सबसे ज्यादा 26 लोग संक्रमित हैं. केरल में कोरोना के 19 मामले सामने आए हैं. इनमें से तीन मामले हाल ही में सामने आए हैं. एहतियात के चलते राज्य के तिरुवंदपुरम में मॉल और बीच बंद कर किए गए हैं और अस्पतालों में मरीजों से मिलने आने वाले लोगों को भी निगरानी में रखा जा रहा है.