मणिपुर में आज दूसरे चरण के लिए 22 सीटों पर मतदान हो रहा है. इस चरण में 92 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें से सिर्फ दो महिला उम्मीदवार हैं. हालांकि मतदान केंद्रों पर महिलाओं की लंबी कतारें नजर आईं. मणिपुर में महिला मतदाताओं की संख्या पुरूष मतदाताओं से ज्यादा है. हमारे सहयोगी रत्नदीप चौधरी ने मतदाताओं से बातचीत की.