लखीमपुर खीरी कांड में यूपी पुलिस की तरफ से 5000 पन्नों की चार्जशीट दायर की गई है. इस चार्जशीट में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा और 13 अन्य पर आरोप लगाए गए हैं. लखीमपुर खीरी में किसान प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में 8 लोगों की मौत हो गई थी. यूपी पुलिस चार्जशीट के हजारों पन्ने लेकर आज सुबह लखीमपुर खीरी में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पहुंची.