लखनऊ में कल रात 32 साल के एक वकील की हत्या के बाद आज सुबह वकीलों ने विरोध प्रदर्शन किया. नाराज़ वकील राज्य की कानून और व्यवस्था की हालत पर सवाल उठाते हुए विरोध में अपने साथी के शव को जिलाधिकारी के कमरे तक ले गए. तकरीबन दो घंटे तक विरोध चलता रहा. बाद में पुलिस ने अंतिम संस्कार के लिए शव को घर पहुंचवा दिया. 32 साल के शिशिर त्रिपाठी को कल लखनऊ में उनके घर के बाहर 5 लोगों ने मार डाला था. उन्होने पत्थरों, डंडों और राड्स से हमला किया. पुलिस का कहना है कि एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है और 4 की तलाश जारी है. जिस शख्स को गिरफ़्तार किया गया है वो भी वकील है. पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में ये मामला प्रॉपर्टी को लेकर दुश्मनी का लग रहा है.