मुख्यमंत्री पद को लेकर जारी खींचतान के बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस अपने सुबह के बयान से कुछ नरम होते दिख रहे हैं. उन्होंने कहा कि शिवसेना ने लोकसभा चुनाव के समय ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री की मांग अमित शाह और मेरे सामने की थी लेकिन इस पर मेरे सामने कोई चर्चा नहीं हुई थी. केवल अमित शाह और उद्धव ठाकरे इसके बारे में जानते हैं.