योगेन्द्र यादव और प्रशांत भूषण की स्वराज संवाद बैठक में हुई रायशुमारी में अधिकतर लोगों ने उन्हें पार्टी में रहकर संघर्ष करने की राय दी है। स्वराज संवाद में जुटे AAP के बाग़ियों में से 69.89% की राय है कि पार्टी में रह कर संघर्ष किया जाए, जबकि 25.45% लोगों की राय है कि नई पार्टी बनाई जाए।