रवीश कुमार के रोड शो में AAP प्रत्याशी राघव चड्ढा ने मोदी और अमित शाह की जोड़ी पर भी हमला बोला. दक्षिण दिल्ली से 'आप'उम्मीदवार राघव चड्ढा ने कहा कि मोदी और अमित शाह की जोड़ी एक बार फिर आ गई तो न संविधान बचेगा, न देश बचेगा और न ही पार्टियां बचेंगी. ऐसा होने से रोकने के लिए हमलोग कांग्रेस से गठबंधन करने को तैयार थे. उन्होंने कहा कि हमने तो स्पष्ट कहा है कि कोई भी गैर भाजपा सरकार बनती है. अगर वो दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की बात कहती है तो हम उसे समर्थन देने के लिए विचार करेंगे.