कानपुर पुलिस हत्याकांड के मुख्य आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे को मध्य प्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया गया है. एमपी पुलिस ने दुबे को गिरफ्तार किया है. मध्य प्रदेश पुलिस ने यूपी पुलिस को इसकी सूचना दे दी है. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस बारे में कहा कि विकास दुबे को महाकाल मंदिर से गिरफ्तार किया गया है. इस समय वह उज्जैन पुलिस की कस्टडी में है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है. यूपी पुलिस के आने के बाद छानबीन की जाएगी.