नोटबंदी को लेकर शनिवार को बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने जमकर केंद्र सरकार पर हमला बोला. मायावती ने कहा कि सरकार ने ये फ़ैसला जल्दबाज़ी में लिया है. उन्होंने मौजूदा हालात को आर्थिक एमरजेंसी जैसा बताया. साथ ही इसे 100% राजनीतिक स्वार्थ में लिया गया फैसला करार दिया. मायावती ने ये भी कहा आने वाले वक्त में होने वाले राज्यों के चुनावों में बीजेपी को इससे खासा नुकसान होगा.