पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ में एक रैली के दौरान कांग्रेस पर हमला बोला है. पीएम ने कहा कि कांग्रेस देश के जवानों के बलिदान का अपमान कर रही है. जवानों ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूती दी है. उन्होंने कहा कि क्या आप ऐसे किसी को सत्ता में लाना चाहेंगे जो आपके जवानों की इज्जत न करे. या आप उसे मौका देंगे जो देश की रक्षा करने के लिए दिन रात काम करता हो.