देश में लगातार बढ़ते कोरोनावायरस के मामलों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि पिछले सात दिनों में यह लगभग 10.8 था और अगर हम पिछले तीन दिनों का कैलकुलेट करें तो ये 12.2 के करीब है. उन्होंने कहा कि जैसे कि हम पिछले कुछ समय से निरीक्षण कर रहे हैं तो यह जो आंकड़ा है यह इस बात का सूचक है कि हम अपने मरीजों को समय पर अस्पताल लेकर जा रहे हैं.