कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर हजारों किसान दिल्ली बॉर्डर पर डटे हुए हैं. दिल्ली में ठंड भी बढ़ती जा रही है, ऐसे में किसान ठंड में खुले में सोने को मजबूर हैं. कई किसान ट्रैक्टर ट्रॉली पर रात गुजारते हैं, तो कुछ सड़कों पर ही गद्दा बिछाकर सो रहे हैं. किसानों की मदद को कई संगठन भी आगे आए हैं. बता दें कि प्रदर्शनकारियों में महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे भी शामिल हैं.