कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी विपक्ष के 19 दलों के साथ बैठक कर रही हैं. ये बैठक वर्चुअल माध्यम से हो रही है. इसमें आम आदमी पार्टी, अकाली दल, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी के अलावा पूरा विपक्ष शामिल रहा. सोनिया गांधी ने विपक्ष से बात करते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य 2024 का चुनाव है. ऐसे में राष्ट्रीय हित के लिए पूरे विपक्ष को एकसाथ आना चाहिए. अपनी राजनीतिक मजबूरियों से सब ऊपर उठें. संसद में ये एकता दिखती रहे. साथ लड़ने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है.