सिटी एक्सप्रेस: किसानों (Farmers Protest) ने रविवार को दिल्ली-जयपुर हाईवे बंद करने का ऐलान किया है. राजस्थान के शाहजहांपुर से इसके लिए ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा. किसान नेताओं का कहना है कि सरकार मुद्दे को लटकाना चाहती है, लिहाजा उन्हें आंदोलन को तेज करने का निर्णय लेना पड़ा है. वहीं यूपी में हापुड़ और ईस्टर्न पेरीफरल एक्सप्रेस वे पर टोल प्लाजा को किसानों ने कुछ देर तक टोल फ्री कर दिया. वहीं भोपाल के हमीदिया अस्पताल में बिजली गुम होने से जाने से कोरोना के तीन मरीजों की मौत का मामला गरमा गया है.