बिहार में नीतीश कुमार गठबंधन सरकार ने विशवास मत हासिल कर लिया. नीतीश के पक्ष में 131 वोट पड़े और विरोध में 108. विश्वास मत पर बहस के दौरान दोनो तरफ से तीखी बयानबाजी भी हुई. तेजस्वी ने नीतीश के कदम को लोकतंत्र की हत्या और बिहार की जनता के साथ धोखा करार दिया तो नीतीश कुमार ने पलटवार करते हुए कहा कि जनादेश लोगों की सेवा के लिए मिला था न कि मेवा खाने के लिए. उन्होंने ये भी कहा कि सेक्यूलिरिज्म का इस्तेमाल भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने के लिए नहीं होना चाहिए.