बीते कुछ समय से तीन तलाक़ का मुद्दा जोर पकड़ता जा रहा है और लगातार इससे जुड़े पक्षों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, लेकिन अब यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि तीन तलाक़ का चलन द्रौपदी के चीरहरण की तरह है. यूपी में एक कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि तीन तलाक का अंत होना चाहिए और वे यूनिफॉर्म सिविल कोड की हिमायत करते हैं. योगी ने इस बात की भी दलील दी कि मौन रहकर अपराध होते देखना भी अपराधी होने के बराबर है.