आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन पर सस्पेंस बना हुआ है. सपा को लगता है कि कांग्रेस पिछले चुनावों में जिन सीटों पर पहले या दूसरे नंबर पर रही है उन पर उसका हक बनता है और कांग्रेस 54 से ज़्यादा सीटों की हक़दार नहीं. लेकिन कांग्रेस 100 से कम सीटों पर राज़ी नहीं है.