विपक्ष नहीं, सरकार लोगों का मुद्दों से ध्यान भटका रही है. MSP मसला नहीं है, सरकारी खरीद है. अगर कोरोना के चलते हुए किसी ने डिलीवर किया है तो वो है किसान. पंजाब से हरित क्रांति आयी है. किसानों ने नयी टेक्नोलॉजी सीख कर हिंदुस्तान को आज यहाँ ला कर खड़ा कर दिया की गोदामों में जगह नहीं है. इसके लिए सरकार को तह कीमत पर अनाज लेना चाहिए, MSP पर सरकार की खरीद की बात है.
Read moreहरित क्रांति के बाद जो सुधार होने चाहिए थे वो पिछले 50 सालों में नहीं हुए. किसी सरकार में हिम्मत नहीं थी. हमे इसका स्वागत करना चाहिए. 2013 से पहले सरकार किसानों से काम फसल खरीदती थी, पर पिछले 3-4 वर्षों में सरकार ने 30-40% ख़रीदा है. हमारी मंशा कृषि लागत काम करने की है.
Read more