वर्ष 2020 में कौन सा फोन बेस्ट रहा इसको लेकर CellGuru में टेक्निकल व्यू, बहस के साथ रायशुमारी कर NDTV ने सबसे बेहतर चुनाव किया है. 30 हजार से कम कीमत और प्रीमियम रेंज में कौन सा फोन बेस्ट रहा. आप जानते हैं कि लॉकडाउन के बावजूद 2020 में सबसे ज्यादा फोन लांच हुए. इसमें ब्रांड वैल्यू, वैल्यू फॉर मनी, फंक्शन, कैमरा, मेमोरी का ध्यान रखा गया. 30 हजार से कम दाम में बेस्ट फोन के दावेदार Google Pixel 4A, Vivo V20 Pro, Oneplus Nord, Pocox3, Samsung Galaxy M31 Oppo reno 3 Pro के बीच मुकाबला रहा. आइए जानते हैं कौन रहा विनर...
विज्ञापन
विज्ञापन