पीएम मोदी (PM Modi) झारखंड (Jharkhand) के जमशेदपुर (Jamshedpur) में प्रचार के लिए पहुंचे. यहां उन्होंने कांग्रेस और जेएमएम पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि उन्हों विकास का क ख ग भी नहीं आता. राहुल का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि शहजादे उद्योग धंधों का विरोध करते हैं. जेएमएम पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि खनिज संपदा में अमीर राज्य झारखंड का नाम आते ही आज कल जेल में सीएम और नोटों के पहाड़ याद आते हैं. पीएम ने पूछा कि झारखंड में जो नोटों के पहाड़ मिले वो पैसे किसके हैं?