प्रॉपर्टी इंडिया : क्या हो पाएगा धारावी झोपड़पट्टी का पुनर्विकास?

धारावी की झोपड़पट्टी मुंबई शहर का एक बड़ा हिस्सा है, लेकिन मायानगरी की चमक-दमक यहां नहीं दिखती। बरसों से इस इलाक़े के पुनर्विकास की बातें हो रही हैं, लेकिन सारे वादे अब तक खोखले ही निकले हैं।