किसान आंदोलन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर आज एक बड़ी बैठक बुलाई गई. बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल मौजूद थे. अब से कुछ देर में किसानों और सरकार के बीच पांचवें दौर की बातचीत शुरू होगी. 40 किसान नेता बस के जरिए विज्ञान भवन के लिए रवाना हो चुके हैं.