26 अप्रैल : अमेरिका का पहला अंतरिक्ष यान चांद पर उतरा

Story created by Renu Chouhan

26/04/2025

देश-दुनिया के इतिहास में 26 अप्रैल की तारीख पर दर्ज महत्वपूर्ण घटनाएं इस प्रकार है:-

Image Credit : Openart

1654 में यहूदियों को ब्राजील से निकाला गया.

Image Credit: Unsplash

1755 में रूस का पहला विश्वविद्यालय राजधानी मॉस्को में खोला गया.

Image Credit: Unsplash

1903 में गांधी जी ने दक्षिण अफ्रीका में वकालत शुरू की और वहां ब्रिटिश इंडियन एसोसिएशन की स्थापना की.

Image Credit: Unsplash

1920 में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजम का निधन.

Image Credit: X/dayakamPR

1959 में क्यूबा ने पनामा पर आक्रमण किया.

Image Credit: Unsplash

1962 में अमेरिकी अंतरिक्ष यान ‘रेंजर-4' ने चांद की सतह पर कदम रखा.

Image Credit: Unsplash

1986 में तत्कालीन सोवियत संघ के यूक्रेन प्रांत के चेरनोबिल में परमाणु हादसा हुआ, जिससे बड़ी मात्रा में रेडियोधर्मी विकिरण हुआ.

Image Credit: Unsplash

1990 में वीआरपी मेनन ने 463 घंटे तक लगातार डिस्को डांस करने का विश्व रिकार्ड अपने नाम किया.

Image Credit: Unsplash

2020 में देश में कोविड महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या 26 हजार के पार पहुंची.

Image Credit: Unsplash

2024 में यमन के हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में जहाज को निशाना बनाकर मिसाइलों को दागा.

Image Credit: Unsplash

और देखें

1 दिन में कितने बाल टूटना नॉर्मल है?

सिर दर्द से मिनटों में आराम देती है ये 1 चीज़, डॉक्टर खुद पीते हैं इसे

ऐसे धोएं कॉपर बोतल, हमेशा नई जैसी रहेगी चमक

सुबह पढ़ लें ये गौतम बुद्ध की कही ये 10 बातें, पूरा दिन रहेगा अच्छा

Click Here