@Instagram/saanandverma 
Story created by Punam Mishra

देश का नंबर 1 मैनेजमेंट कॉलेज IIM अहमदाबाद

एमबीएस की पढ़ाई करके मैनेजमेंट फील्ड में करियर बनना चाहते हैं तो आपको बता दें कि मैनेजमेंट कॉलेज की लिस्ट में सबसे टॉप पर है IIM अहमदाबाद.

Instagram/@jenniferwinget1
twitter.com/IIMAhmedabad

आईआईएम अहमदाबाद देश का नंबर-1 बिजनेस स्कूल है. एनआईआरएफ रैंकिंग 2023 (NIRF) के अनुसार मैनेजमेंट कॉलेज की लिस्ट में यह नंबर 1 पर है. 

Image Credit: pexels.com

1961 में भारत सरकार, गुजरात सरकार और औद्योगिक क्षेत्रों के सक्रिय सहयोग से एक स्वायत्त निकाय के रूप में IIM अहमदाबाद की स्थापना हुई.

Image Credit: Social media

आईआईएम अहमदाबाद में कैट यानी कॉमन एडमिशन टेस्ट से एडमिशन मिलता है. 

Image Credit: pexels.com

यहां अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट लेवल पर कई कोर्स चलाए जाते हैं, जिसमें प्रवेश पाने के लिए छात्रों को प्रवेश परीक्षा देनी होती है. 

Image Credit: pexels.com

यहां एमबीए में एडमिशन मिलने का मतलब है 100 प्रतिशत प्लेसमेंट और करोंड़ों रुपये का पैकेज. IIM अहमदाबाद ने प्लेसमेंट में कई रिकॉर्ड बनाएं और तोड़ें हैं. 

Image Credit: pexels.com

पिछले साल यहां के छात्रों को गूगल, माइक्रोसॉफ्ट जैसे कंपनियों से ऑफर मिले हैं. 2023 में यहां के कई छात्रों को प्लेसमेंट 1.2 करोड़ से अधिक पैकेज पर हुआ है. 

Image Credit: Social media

और देखें

द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन आज, इन रास्‍तों से बचना होगा फायदेमंद

click here