Created By- Seema Thakur
इस तरह घर पर कर सकते हैं पार्लर जैसा फेशियल
स्टेप बाय स्टेप फेशियल
पार्लर में पैसे खर्च करने की भला क्या जरूरत है जब आप घर पर ही त्वचा निखार सकती हैं. यहां जानिए स्टेप बाय स्टेप फेशियल करने का तरीका.
Image credit: Pexels
दूध से करें क्लेंजिंग
सबसे पहले स्किन को क्लेंज करने की जरूरत होती है. इसके लिए आप दूध में रूई डुबोकर चेहरे पर लगा सकती हैं. इससे स्किन अच्छे से साफ हो जाती है.
Image credit: Pexels
शहद और कॉफी
स्किन को एक्सफोलिएट करना अगला स्टेप है. इसके लिए कॉफी में शहद मिलाकर चेहरे पर 2 से 3 मिनट मलने के बाद धोकर हटा लें.
Image credit: Pexels
लगाएं फेस मास्क
अगले स्टेप में चेहरे पर फेस मास्क लगाएं. आप शहद में नींबू मिलाकर पेस्ट तैयार कर सकते हैं. इसमें थोड़ी मुल्तानी मिट्टी भी डाली जा सकती है.
Image credit: Pexels
गुलाबजल का टोनर
अब स्किन की टोनिंग करें. इसके लिए गुलाबजल को चेहरे पर लगाया जा सकता है. इससे स्किन पर चमक आ जाती है और स्किन निखरती है.
Image credit: Pexels
मॉइश्चराइजर
आखिर में चेहरे पर कोई भी मॉइश्चराइजर लगा लें. इससे स्किन को प्रोपर हाइड्रेशन मिलता है और त्वचा निखरने लगती है सो अलग.
Image credit: Pexels
और
देखें
भीड़ से अलग बनाती हैं ये आदतें
कैसे कम होगी चेहरे की लटकती चर्बी
एक चम्मच कद्दू के बीज खाने के फायदे
इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन
Click Here