बच्चों को डांटते समय इन शब्दों को रखें खास ख्याल, पड़ता है बुरा असर

Byline - Subhashini Tripathi

कई बार मात-पिता बच्चों को डांटते समय कुछ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कर देते हैं जो बच्चे के दिमाग पर बुरा असर डालती हैं. 

Image Credit- Pexels

Image Credit- Pexels

 बच्चे को डांटते समय कभी भी किसी से तुलना मत करिए. कई बार  अच्छे नंबर एग्जाम में नहीं लाने पर पेरेंट्स दूसरों से कंपेयर करने लगते हैं, जो कि गलत है. 

बच्चों को डांटते समय अकसर मां-बाप के मुंह से निकल ही जाता है कि तुम लाइफ में कुछ नहीं कर पाओगे या पाओगी. इससे बच्चे का कॉन्फिडेंस कम होता है.

Image Credit- Pexels.com

मां-बाप लड़कों को ये कह देते हैं तुम लड़के हो लड़की की तरह ये मत करो. ऐसा कहने से उनके अंदर जेंडर को लेकर भेदभाव पैदा हो सकता है.

Image Credit- Pexels

बच्चा अगर कोई गलती करता है तो उसे समझाएं ना कि  उसे डांटे या हाथ उठाएं. उसकी गलतियों पर आप उसे लॉजिकल तरीके से समझाएं.

Image Credit- Pexels

कद्दू के बीज खाने पर शरीर को मिलते हैं ये 6 फायदे

Click Here