एक्ट्रेस पूनम पांडे की सर्वाइकल कैंसर से मौत, जानें बीमारी के लक्षण
अभिनेत्री पूनम पांडे की आज सर्वाइकल कैंसर से निधन हो गया. आपको बता दें पूनम ने आखिरी सांस अपने होम टाउन में ली. इसकी जानकारी पूनम पांडे की टीम ने इंस्टाग्राम एकाउंट पर दी है.
सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में होने वाला सबसे आम कैंसर है. ऐसे में डब्ल्यूएचओ ने इस गंभीर बीमारी के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए जनवरी में सर्वाइकल कैंसर मंथ मनाता है.
इसके माध्यम से सर्वाइकल कैंसर और एचपीवी टीकाकरण के बारे में जागरूकता बढ़ाने का काम करते हैं.
जो लोग धूम्रपान का सेवन करते हैं कई स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां होती हैं, जिसमें से गंभीर बीमारी सर्वाइकल कैंसर भी है.
तंबाकू के सेवन से सर्विक्स कोशिकाओं के डीएनए को नुकसान पहुंचाता है, जो सर्वाइकल कैंसर का रूप ले लेता है. इसलिए आप धूम्रपान का सेवन न करें.
स्टडी के अनुसार जो महिलाएं कई पुरुषों के साथ यौन संबंध बनाती हैं, उनमें सर्वाइकल कैंसर होने का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है.